मुंबई: पुणे की जुन्नर तालुका तहसील में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मैदान में क्रिकेट मैच खेल रहे खिलाड़ी का अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना की वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बॉल फेंकने के बाद स्ट्राइक पर खड़ा खिलाड़ी शॉट मारता है और और नॉन स्ट्राइक पर खड़ा खिलाड़ी रन लेने के लिए आगे बढ़ता है।
हालांकि रन नहीं हो पाता, तो नॉन स्ट्राइक खिलाड़ी अपनी क्रीज पर वापस लौट आता है, लेकिन इसके महज दो तीन सेकंड बाद ही उसे कुछ असहज महसूस होता है और वह बैठ जाता है।
इसके कुछ पल बाद ही वह गिर जाता है और उसी दौरान उसकी मौत हो जाती है।
तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि वह किस तरह से स्ट्राइक साइड में जाने की कोशिश में था। लेकिन उसके पहले ही अचानक आए हार्टअटैक से पिच पर उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि आज दोपहर के समय जब ओझर संघ और जामबूत संघ के बीच में मुकाबला चल रहा था। तब यह दर्दनाक घटना घटी। मृतक का नाम बाबू नलावडे बताया जा रहा है। जिनकी उम्र 47 साल थी। बाबू नलावड़े को तत्काल डॉ. राउत के पास ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।