रायपुर, 16 जनवरी 2020 : राजधानी रायपुर में लुटेरे बदमाश एक बार फिर सक्रिय होने लगे हैं. उरला थाना इलाके में कैशियर से लूट की एक बड़ी वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि कैशियर पर प्राणघातक हमला कर बदमाशों ने 20 लाख रूपए लूट लिए. पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मां कुलरगड़ी प्लांट के कैशियर का नाम नित्यानंद छुरा है. आज सुबह 11 बजे वह एक बैग में 20 लाख रुपये लेकर फाफाडीह ऑफिस से उरला स्थित फैक्ट्री जा रहा था. तभी दो बाइक में करीब 6 से 7 बदमाश आ धमके और उस पर रॉड से हमला कर दिया. कैशियर पर हमला कर लूटेरे रूपयों से भरे बैग लेकर फरार हो गए.
वहीं हमले में मैनेजर जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर घटना की जानकारी उरला पुलिस को दी गई. मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।