नई दिल्लीः यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट ने 10वीं 12वीं के प्रेक्टीकल परीक्षा को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया है। ये परिक्षाएं 3 फरवरी से 22 फरवरी तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा तीन फरवरी से 12 फरवरी तक होगी और दूसरे चरण की परीक्षाएं 13 से 22 फरवरी तक आयोजित होगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी है।
बता दें कि पहले चरण की परीक्षाएं आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मण्डल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। वहीं दूसरी चरण की परीक्षाएं अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मण्डल की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी।
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रहेंगें। परीक्षा की रिकॉर्डिंग भी परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्यों को सुरक्षित रखना होगा। हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर आयोजित होंगी।