मुंबई : गोबर के दलदल में गिरने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पतंग पकड़ने के चक्कर में यह हादसा हुआ. दलदल में धंसने के बाद बच्चा सांस नहीं ले पाया. दम घुटने से उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
मामला गुरूवार दोपहर मुंबई के कांदिवली वेस्ट का है. धानुकरवाडी स्थित तबेले में दुर्गेश जाधव पतंग पकड़ने गया था. यह तबेला उसके घर के पास ही स्थित है. इस दौरान वो वहां बने गड्ढे में गिर गया. इसकी वजह से वह गोबर के दलदल में समा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. दुख की बात ये है कि दुर्गेश जाधव अपने माता-पिता की अकेली संतान था.
बच्चे की मौत के बाद उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.