रांची के एक सायकल कारोबारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में लोअर बाजार थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर एक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए यूव क से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस को अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।मेन रोड में साइकिल व्यवसाई को एक अपराधी ने उनके फोन पर कॉल कर उन्हें ₹10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। नहीं देने पर जान से मारने की चेतावनी भी दी है रंगदारी मांगने वाले ने खुद को पलामू के गैंगस्टर डब्ल्यू सिंह का आदमी बताकर रंगदारी मांगी है। हालांकि पुलिस ने इसे किसी छुटभैये अपराधी की करतूत माना रही है। अपराधी ने अभी तक सायकल व्यवसाई को तीन बार कॉल किया है। लोअर बाजार थाने की पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।