बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाला सामने आया है। जिले के पलारी थाना क्षेत्रान्तर्गत एक जघन्य गैंगरेप की खबर आई है। दो माह पहले दो सगी नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पलारी थाना प्रभारी ने बताया कि दो माह पहले 11 लोगों ने मिलकर दोनों नाबालिग बहनों के साथ दुराचार किया था। कल ही इस मामले की रिपोर्ट लिखाई गई है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए दो नाबालिग समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।