बाहुबली’ फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है। बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन के बाद एसएस राजामौली का भी पूरा परिवार कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने खुद ट्वीट कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। एसएस राजामौली ने बताया उनका ही नहीं उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
कोरोना रिपोर्ट सामने आने के बाद राजामौली ने बाहुबली अंदाज में ही ट्वीट कर इस बात की जानकरी दी। उन्होंने बाकायदा बाइसेप्स वाले सिम्बल के साथ एक पोस्ट किया है जिसमें दिख रहा है कि वह कितने सकारात्मक हैं और कोरोना से लड़ रहे हैं।