साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई सारी हिट एक्ट्रेस हैं। जिसमें अनुष्का शेट्टी से लेकर सामंथा अक्किनी तक शामिल हैं। लेकिन एक एक्ट्रेस जिसने तेजी से बॉलीवुड में नाम कमाया है। वो है रश्मिका मंदाना। रश्मिका ने साल 2016 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। तेलूगु और कन्नड़ फिल्मों की सनसनी बन गईं रश्मिका ने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है। जिसमें अंजनी पुत्र और गीता गोविंदम जैसी फिल्में शामिल हैं। एक्टिंग के साथ ही रश्मिका फैशन के मामले में भी आगे रहती हैं और फैंस के लिए अक्सर ही फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिनमें उनके बेस्ट लुक नजर आते हैं।रश्मिका को भले ही कम लोग जानते हों लेकिन उनकी चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में भी है। गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल रश्मिका ने न्यूड शेड की इस फ्लोरल ड्रेस को पहन ये दिखा दिया कि वो फैशन के मामले में किसी बड़ी हीरोइन से कम नही हैं।रश्मिका अपनी क्यूट स्माइल से फैंस को दीवाना बना देती हैं। तेलुगु सुपरस्टार नागा शौर्या के साथ फिल्म ‘चलो’ से डेब्यू किया था। वहीं पिछले साल आई डियर कॉमरेड में भी रश्मिका नजर आईं थीं। जो ब्लाकबस्टर साबित हुई थी।