मुंबई . बॉलीवुड अदाकारा मौनी रॉय टीवी से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाली ऐसी एक्ट्रेस है जिसने बहुत ही काम समय में लाखों लोगो का दिल जीता है मौनी अब बॉलीवुड में भी एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, वहीं हाल ही में ये एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. माना जा रहा है कि मौनी रॉय जल्द ही शादी करने वाली हैं.
उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं तो पहले से ही थीं लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मौनी अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वही उनके होने वाले दूल्हे का नाम और उनके बारे में कई अन्य डीटेल्स भी सामने आई हैं.
वैसे आपको बता दे मौनी रॉय अपनी निजी लाइफ को लेकर ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती हैं.मगर मिली जानकारियों के मुताबिक मौनी रॉय दुबई बेस्ड एक बैंकर से शादी करने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि पूरा लॉकडाउन मौनी ने अपनी बहन, जीजू और उनके बच्चों के साथ दुबई में गुजारा, उसी दौरान उन्हें बैंकर सूरज नाम्बियार से बेहद प्यार हो गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है. आपको बता दे मौनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी फैमिली के साथ सूरज नाम्बियार की तस्वीर शेयर करके अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. बताया जा रहा है कि सूरज की बॉन्डिंग मौनी की फैमिली के साथ काफी अच्छी है, जिसके कारण उन्होंने जल्द से जल्द शादी करने का फैसला किया है.