नई दिल्ली : दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भीषण आग लग गई है. घटना के बाद से चारों ओर मची अफरा-तफरी का माहौल है. इसे देखते हुए घटनास्थल पर दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
बताया जा रहा है कि आग कचरे के ढेर में लगी थी। इस आगजनी में कोई नुकसान नहीं हुआ है।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। अस्पताल की बिल्डिंग से धुआं निकलता देखे जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर अस्पताल की बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था। बता दें कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाला सफदरजंग अस्पताल एक कोविड केयर सेंटर भी है।