मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना बलौदा के वार्ड 5 में पीजीडीसीए की छात्रा नीतू देवांगन पिता धरमलाल लाल देवांगन उम्र 22 वर्ष के द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. जिसकी सूचना मिलने पर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया गया है. एवं संबंधित मामले में परिजनों से पूछताछ कर मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच की जा रही है।।
संबंधित मामले के विषय में बलौदा थाना प्रभारी विनोद मंडावी से मिली जानकारी के अनुसार 22 साल की नीतू देवांगन पिता धरमलाल देवांगन ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. किन कारणों से युवती के द्वारा इतना अहम एवं बड़ा कदम उठाया गया फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है एवं इस आत्महत्या के संबंध में मृतक युवती के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका छात्रा बीमार रहती थी, जिससे उसकी उपचार हेतु इलाज भी चल रहा था. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।।।