राजनांदगांव। शहर में स्थित एक तीन सितारा होटल में जुआ खेलते पुलिस ने 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया और 6 लाख से अधिक की राशि जब्त की है। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा के साथ बसंतपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रुचि वर्मा,इंस्पेक्टर मोनिका पांडे व लालबाग पुलिस टीम ने छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही में 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। उनसे 6 लाख 49 हजार 670 रुपए जब्त किए। लंबे समय से इस होटल में जुआ खेले जाने की खबरें आ रही थी।