सब्जी व्याारियों की समस्या हल करने पहुंचे विधायक, खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग एवं 144 की उड़ी धज्जियां
, 09 Jun , 2020 04:09 PM
कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ में फुटकर सब्जी व्यापारियों को शहर में सब्जी बेचने की जगह को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। सब्जी व्यापारी प्रशासन द्वारा आये दिन जगह बदल दिये जाने और कार्यवाही किये जाने को लेकर परेशान हैं। ऐसे में सब्जी व्यापारी कल सोमवार को एक साथ नगरपालिका कार्यालय पहुँचे जहां उनसे नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल,उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, सीएमओ हरदयाल रात्रे ने चर्चा की और समाधान करने की बात कही। इसके बाद सब्जी व्यापारियों की समस्या की जानकारी मिलने पर तत्काल विधायक डॉ.विनय जायसवाल भी नगरपालिका परिसर पहुँचे। विधायक के पहुँचते ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं 144 की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दी । करीब दो घण्टे तक विनय जायसवाल नगरपालिका परिसर में मौजूद रहे और पूरे समय कही सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई। धारा 144 लगे होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में भीड़ जमा थी। हालांकि इस दौरान खुद विधायक लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दूर होने की बात कहते रहे पर सब एक जगह जमा खड़े रहे। विधायक विनय जायसवाल ने मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल और सीएमओ हरदयाल रात्रे से चर्चा करने के बाद सब्जी मंडी में ही फुटकर सब्जी बाजार लगाने की बात कही और यहां की शेड की समस्या के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।