अमेठी : उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर अपराधी खाकी को चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र में देखने को मिली. जहां पर बेखौफ बदमाशों ने एक अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मिली जानकारी के मुताबिक बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के सत्थिन सीएचसी पर कार्यरत एनएम विमला सिंह के पति व एलआईसी अभिकर्ता बृजभान सिंह पुत्र रघुपति सिंह 56 वर्ष जो बीते शुक्रवार की देर शाम लापता हो गये थे. पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम बेटे सचिन की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की थी। और खोजबीन में जुटी हुई थी. शनिवार सुबह सत्थिन गांव में सड़क के किनारे लापता अधेड़ बृजभान का लहूलुहान शव पाया गया व छज्जोपुर गांव के पास उनकी बाइक व हेलमेट मिला था. सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।