सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व अविभाजित मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव का निधन आज सुबह 6:30 बजे रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में हो गया उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।
ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य खराब चल रही थी जिसके चलते उनका उपचार रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल में चल रहा था जहां उनको वेंटिलेटर में रखा गया था स्थिति नाजुक बताई जा रही थी और आज सुबह 6:30 बजे वे स्वर्गवास हो गया वे एक सरल मिलनसार एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी माने जाने वाले नेताओं में से है उनके निधन से प्रदेश एवं सिहावा क्षेत्र में शोक की लहर उमर पड़ी है। उनके पार्थिव शरीर लाने के लिए बड़ी जनसंख्या में लोग रायपुर के लिए रवाना हो चुके है।।