छत्तीसगढ़: ढाई महीने बाद खोले गए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे, लेकिन इन बातों का ध्यान रखना होगा June 8, 2020

आलोक गोस्वामी
छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत कई जिलों में ढाई महीने बाद आज से मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे खोल दिए गए हैं. जिससे भक्त अब भगवान के दर्शन कर सकेंगे. लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइज और मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मंदिर में सिर्फ भगवान के दर्शन कर सकेंगे, प्रसाद नहीं चढ़ा सकेंगे. मंदिरों में एक-एक कर भक्तों को माता के दर्शन कराए जा रहे हैं.